झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नवनिर्मित पावर ग्रिड में डकैती, हथियार के बल पर 25 लाख के बिजली उपकरण ले भागे अपराधी - गिरिडीह में अपराध

बगोदर-सरिया अनुमंडल के सरिया थाना क्षेत्र के मंधोनिया में नवनिर्मित बिजली पावर ग्रिड में नकाबपोश अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. डकैत करीब 25 लाख के बिजली उपकरण लेकर भाग गए.

Giridih police, robbery in Giridih, crime in Giridih, news of robbery in Jharkhand, गिरिडीह पुलिस, गिरिडीह में डकैती, गिरिडीह में अपराध, झारखंड में डकैती की खबर
नवनिर्मित पावर ग्रिड में डकैती

By

Published : Jan 10, 2020, 5:27 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर-सरिया अनुमंडल के सरिया थाना क्षेत्र के मंधोनिया में नवनिर्मित बिजली पावर ग्रिड में नकाबपोश अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने यहां तैनात कर्मियों को कब्जे में लेकर बिजली उपकरणों को न सिर्फ क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि 25 लाख के बिजली उपकरण भी लेकर भाग गए.

देखें पूरी खबर

पुलिस के हाथ खाली
बताया जाता है कि 25 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक अपराधियों का तांडव यहां जारी रहा. बताया जा रहा है कि इसके पूर्व भी दो बार यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

ये भी पढ़ें-मोमेंटम झारखंड को लेकर ACB में शिकायत पर रघुवर ने दिया जवाब, कहा-सांच को आंच क्या?

पुलिस कर रही जांच
इधर, घटना की सूचना मिलने पर सरिया पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details