झारखंड

jharkhand

निर्माणाधीन सड़क पर उड़ती है धूल, लोग परेशान, भाकपा माले ने की डीसी से शिकायत

By

Published : Feb 8, 2020, 9:43 PM IST

संवेदक और विभाग की लापरवाही से गिरिडीह शहर की सड़क नहीं बन पा रही है. सड़क निर्माणधीन है तो दिनभर धूल उड़ती रहती है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

Road did not get due to department's negligence
सड़क पर उड़ती है धूल

गिरिडीहः शहरी इलाके की सड़कों को चकाचक करने की घोषणा पिछली सरकार में हुआ था. सड़कों का शिलान्यास भी हुआ और निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया, लेकिन सड़कें नहीं बनी. एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है और अब इन निर्माणाधीन सड़कों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, गिरिडीह की सड़कों पर दिनभर धूल उड़ती रहती है. इसे लेकर लोगों का आक्रोश भी पनपने लगा है. लोग आंदोलन के मूड में है. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने डीसी को आवेदन सौंपा है.

ये भी पढ़ें-11 फरवरी को बीजेपी में शामिल होंगे बाबूलाल! पार्टी की पहली बैठक में होगी तस्वीरें साफ

आंदोलन की चेतावनी
माले नेता राजेश सिन्हा का कहना है जब शहर की सड़क की यह हालत है तो ग्रामीण इलाके की स्थिति क्या होगी, यह अंदाजा लगाया जा सकता है. कहा कि सड़कों की सूरत जल्द नहीं सुधरी तो 10 दिनों बाद आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details