झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में निर्माणाधीन सड़क और नाली दे रहा मौत को दावत, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की शिकायत - झारखंड न्यूज

जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के दौरान सर्विस लेन और नाली का काम अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे बारिश शुरू होते ही यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पीड़ित परिवार लगातार शिकायत कर रहा है, लेकिन समस्या जस की तस है.

Road and drain under construction in Giridih
गिरिडीह में निर्माणाधीन सड़क और नाली दे रहा मौत को दावत

By

Published : Jul 3, 2022, 5:55 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के दौरान अधूरी छोड़ी गई नाली और सड़क निर्माण एक परिवार के लिए आफत बन गया है. स्थिति यह है कि हल्की बारिश में घर के सामने नाली का पानी भर जाता है. वहीं, नाली होकर सांप और बिच्छू भी घर के दरवाजे पर रेंगना शुरू कर देते हैं. इससे परिवार को किसी अनहोनी का भय सताने लगा है. इससे परेशान होकर जिला प्रशासन से शिकायत की है, ताकि शीघ्र निर्माणाधीन कार्य को पूरा किया जा सके.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: जीटी रोड बाईपास पर बन रहा है अंडरपास रोड, ग्रामीणों को आवागमन में होगी सुविधा

यह स्थिति कोई एक-दो साल से नहीं है, बल्कि चार सालों से बनी हुई है. यह मामला बगोदर प्रखंड के हेसला गांव की है. इस गांव के रहने वाले सितेश कुमार बर्मन बारिश शुरू होते ही परेशान होने लगते है.पीड़ित परिवार ने गिरिडीह जिला प्रशासन के साथ साथ केंद्र सरकार तक आवेदन देकर समस्या की स्थायी समाधान की मांग की है. इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है.

देखें पूरी खबर


जीटी रोड सिक्स लेन का निर्माण किया गया है. फ्लाईओवर के नीचे दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण किया गया. उत्तरी भाग में तो सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. लेकिन दक्षिणी भाग में एक घर के पास करीब 25 से 30 फीट की दूरी तक सर्विस रोड और नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. सतिश कुमार बर्मन ने बताया कि सर्विस रोड और नाली निर्माण को लेकर जमीन अधीग्रहण में अनियमितता बरती गई. इससे निर्माण कार्य अबतक अधूरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि रोड और नाली निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए हम जमीन देने को तैयार है. लेकिन उचित मुआवजा मिलनी चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details