गिरिडीह: जामताड़ा मार्ग पर मरगोडीह मोड़ के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. बता दें कि मृतक मो. महबूब अपनी बाइक से गिरिडीह से अपने घर गांडेय की ओर लौट रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर खूब बवाल किया.
साइड लेने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार गांडेय के बांसडीह गांव निवासी मो. महबूब अपने बाईक से गिरिडीह से घर लौट रहा था. मृतक मो. महबूब एक स्कूल बस के पीछे चल रहा था जिससे महबूब को विपरीत दिशा से आ रहा हाईवा नजर नहीं आया. इस दौरान स्कूल बस के आगे निकलने के क्रम में वह विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा के पिछले चक्के के नीचे अपने बाईक के साथ आ गया. जिससे मौके पर महबूब की मौत हो गई.