झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: चार वाहन आपस में टकराए, कई लोग घायल - गिरिडीह में सड़क हादसे की खबर

गिरिडीह के देवरी इलाके में एकसाथ चार वाहनों में भिड़ंत हो गई. इस घटना में कई लोगों को चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in giridih
वाहन

By

Published : Dec 11, 2020, 9:22 AM IST

गिरिडीह: जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा स्थित कर्मा नदी पर बने पुल के पास चार वाहन आपस में टकरा गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली भिड़ंत ट्रेलर और बैंड पार्टी के कर्मियों को लेकर जा रही ट्रेकर में आमने सामने हो गई. इस घटना में ट्रेलर पर सवार बोकारो के ऑर्केस्ट्र ग्रुप के कई कर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़े-बैंकों के पांच करोड़ उड़ाने में दो और गिरफ्तार, 92 लाख बरामद

घटना में ट्रेकर पर सवार बैंड पार्टी के लोग सड़क पर गिर गए. सड़क पर गिरे बैंड पार्टी के कर्मियों को बचाने के प्रयास में गिट्टी लदा एक ट्रक पुल पर बने रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद कटिहार से रांची जा रही एक यात्री बस दुर्घटना ग्रस्त ट्रक से टकरा गई. ट्रक से टकरा जाने के बाद बस में सवार कई यात्री के घायल हो जाने की सूचना है. इधर बस के बाद एक ऑटो भी दुर्घटना ग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रेलर और ऑटो के चालक अपने अपने वाहन को लेकर भाग निकला. हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details