झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर - गिरिडीह पुलिस

गिरिडीह में सड़क हादसे में कमी नहीं आ रही है. इस बार भी एक हादसे में दो युवकों की जान चली गई है जबकि एक घायल है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Road accident in Giridih
युवक का शव

By

Published : Feb 23, 2020, 3:16 PM IST

गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंदनिया के पास रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई है. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है. गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, मृतक बड़कीटांड के रहने वाला मैनेजर सोरेन और पंदनिया का रहने वाला सुनील मरांडी है. घायल युवक बड़कीटांड निवासी छोटेलाल हांसदा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक महाशिवरात्रि का मेला देखकर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पंदनिया के समीप एक ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई. घटना में दो की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद दोनों मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

ये भी देखें-हजारीबाग: आरक्षण पर SC के आदेश के विरोध में भारत बंद, NH 33 हाइवे 3 घंटे तक रहा जाम

विधायक ने ली जानकारी

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details