झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - 6 साल की बच्ची की मौत

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों शव के साथ सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.

Villagers close the road
सड़क जाम करते हुए ग्रामीण

By

Published : Feb 3, 2020, 12:58 PM IST

गिरिडीह: मधुपुर एनएच 114 ए पर बेंगाबाद थाना अंतर्गत कर्मजोरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 6 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह से मधुपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने कर्मजोरा के पास बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.

परिजनों में मातम
बताया गया कि बच्ची शीला हेंब्रम नैयाडीह निवासी लालू हेंब्रम की बेटी थी. सुबह वह सड़क किनारे खड़ी थी, इसी दौरान ट्रक ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी देखें-ट्रिपल मर्डर के आरोपी पुलिसवाले को जेल भेजने की तैयारी, बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था ब्रजेश

मुआवजे की मांग के साथ सड़क जाम
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग के साथ सड़क पर उतर आए और बेंगाबाद- मधुपुर एनएच 114 ए को घंटों जाम रखा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद सूचना पर बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार आदि मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों के काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. प्रशासन की तरफ उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details