झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाबाधाम से जलार्पण कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से लदी ऑटो पलटी, एक की मौत, 8 घायल - auto overturned full of devotees

गिरिडीह में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं 8 महिलायें घायल हैं. घायल महिलाओं को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident
बाबाधाम से जलार्पण कर वापस लौटे रहे श्रद्धालुओं से लदी ऑटो पलटी

By

Published : Jul 16, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 11:37 AM IST

गिरिडीहः देवघर बाबाधाम से पूजा कर वापस लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं. इनकी ऑटो गिरिडीह-देवघर पथ पर अचानक पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 8 महिलाएं जख्मी हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में सड़क हादसों में बच्ची सहित तीन की मौत, मातम का माहौल

यह घटना गिरिडीह-देवघर पथ पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा के पास घटी है. बताया जाता है कि गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के चंदनडीह के रहने वाली 9 महिलाएं देवघर बाबाधाम से भगवान शिव की पूजा करने गई थीं. पूजा और जलाभिषेक कर ऑटो से वो सभी वापस घर लौट रही थीं. इसी दौरान कर्णपुरा के पास पीछे से आ रही एक बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी, तेज गति से धक्का लगते ही ऑटो पलट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टर ने मोहनी देवी को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर


घायल महिलाओं में सुलेखा कुमारी, सोनी कुमारी, नीतू देवी, रिंकी वर्मा, सावित्री देवी, गुड़िया देवी, संगीता देवी और एक अन्य हैं. घायल महिलाओं ने बताया कि पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी अचानक ऑटो को धक्का मार दी. इससे ऑटो पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और मदद की. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची, जो मामले की जांच कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं.

Last Updated : Jul 16, 2022, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details