गिरिडीहः निजी सुरक्षा कंपनी के पांच गार्डों की हत्या समेत कई नक्सली कांडों के नामजद को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा निवासी तूफान मांझी उर्फ किशोरचंद किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू उर्फ अनिल किस्कू उर्फ किशोर दा है. तूफान की गिरफ्तारी पीरटांड़ थाना इलाके के मांझीडीह से की गयी है. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेनू ने सोमवार पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
एसपी ने बताया कि हाल के कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही थी कई कांडों का नामजद नक्सली तूफान अपने घर से लेकर मांझीडीह के पास देखा जा रहा है. इस सूचना पर एसडीपीओ डुमरी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने मांझीडीह चौक से तूफान को गिरफ्तार किया. तूफान पर एक लाख का इनाम भी राज्य सरकार ने घोषित कर रखा है.
ये भी पढ़ें- रांची:13 जुलाई से जनशताब्दी और दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन बंद, टिकट बुकिंग के रिफंड किए गए पैसे