गिरिडीह: होलिका दहन की रात को हुए विवाद में सूरज वर्मा नाम के एक युवक को गोली मारी गई थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में आठ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. मुफस्सिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः होलिका दहन के विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति घायल
क्या है पूरा मामला
मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने बताया कि एक आरोपी भोला मंडल को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में सूरज वर्मा ने कहा कि 28 मार्च की संध्या साढ़े 7 बजे वह होलिका दहने करने के लिए अपने गांव के दोस्त और ग्रामीण के साथ गपई स्थित पहाड़ी में गए थे. इसी दौरान तुलसी मंडल, सुरेश मंडल, भोला मंडल, मनोज मंडल, तुलसी मंडल का दामाद राजू मंडल, तुलसी मंडल की पत्नी, भोला मंडल की पत्नी, तुलसी मंडल की बेटी गोलकी आए और होलिका दहने करने से मना किया. इन लोगों के मना करने पर वे लोग गपई स्थित पहाड़ी में ही दुसरी जगह होलिका दहन कर रहे थे. इसी बीच अचानक सभी लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंच गए. राजू मंडल हाथ में रिवाल्वर लहरा रहा था. आते ही वे लोग मारपीट करने लगे और राजू ने तीन-चार राउंड फायरिंग किया. इसके बाद सभी भागने लगे. इसी दौरान एक गोली उसके पैर में लगी.