गिरिडीह: राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी मजदूरों के हक को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेगी. इसके लिए प्रदेश भर में पार्टी का गठन किया जा रहा है. राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तोहिद अंदाज और प्रदेश चेयरमैन मनीष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी दिल्ली की पार्टी है और करण सिंह भूचाल इसके केंद्रीय अध्यक्ष हैं. उन्हीं के निर्देशानुसार झारखंड में पार्टी का विस्तार किया जा रहा है.
ये भी पढ़े-आरटीई के तहत रांची जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 27 जनवरी से 2 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
उन्होंने कहा कि पार्टी का गठन का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को हक और अधिकार दिलाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी राजनीतिक दलों ने कुर्सी की स्वार्थ के लिए मजदूरों का इस्तेमाल किया है. मजदूरों के हितों पर अगर ध्यान दिया गया होता तब आज मजदूरों का जो हाल हैं वह नहीं होता.
मजदूर आज भी हक और अधिकार से वंचित हैं. उन्हें काम के एवज में उचित मजदूरी तक नहीं मिल पाता है. झारखंड में मजदूरों को एकता के सूत्र में बांधकर उनके हक के लिए पार्टी आंदोलन करेगी. इसके लिए रणनीति भी तैयार की जा रही है. मौके पर कानून सेल के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एवं व्यापार सेल के प्रदेश चैयरमेन सुधीर गुप्ता भी उपस्थित थे.