गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना बुधवार रात की बताई जाती है. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरवाजा तोड़कर घर में घुसा
28 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि उसका पति बंगाल में रहकर मजदूरी का काम करता है. घर पर वह दो बच्चों के साथ रहती है. करमा पर्व के दौरान उसके दोनों बच्चे अपने मामा के घर गए हुए थे. घर में वह अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक बुधवार की रात, जब वह सो रही थी घर में घुस गया.
महिला ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे पैसे का प्रलोभन देकर दरवाजा खोलने को कहा. जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया. जिसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला का आरोप है कि युवक ने जाते जाते उसका मोबाइल भी तोड़ दिया और किसी को घटना के संबंध में बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-20 IED बम बरामद, पुलिस जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम
आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने सुबह घटना की जानकारी अपने मायके में दी, जिसके बाद पीड़ित बेंगाबाद थाना पहुंची. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. दुष्कर्म का आरोप महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर लगाया है. बताया जाता है कि युवक भी शादीशुदा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेंगाबाद थाना के एएसआई बीपी शर्मा ने बताया कि महिला के आवेदन पर जांच पड़ताल की जा रही है.