गिरिडीह: गहमागहमी के बीच रविवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन के गिरिडीह पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हो गया. रविवार को नए पुलिस लाइन पपरवाटांड़ में पुलिस पदाधिकारियों का जमघट लगा रहा. देर शाम गिरिडीह पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के रिजल्ट की घोषणा की गई. नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी अध्यक्ष, सअनि जितेंद्र कुमार सचिव, सअनि सतेंद्र पासवान उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए सकीला बास्के निर्वाचित हुए.
इसे भी पढ़ें:झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की दो टूक, कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जवानों से दुर्व्यवहार
गिरिडीह पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के बाद अध्यक्ष बने रामनारायण चौधरी को 160 मत मिले. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार को 42 मत मिले. इसी प्रकार सचिव जितेंद्र कुमार को 160 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सअनि भरत सिंह सिकरीवाल को 44 मत मिले. उपाध्यक्ष पद के लिए सत्येन्द्र को 146 मत मिले. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सअनि नरेश प्रसाद को 57 मत मिले. कोषाध्यक्ष बने सकीला को 134 मत मिले, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सअनि गजेंद्र कुमार को 70 मत मिले. संयुक्त सचिव पद पर सअनि अरविन्द पाठक निर्वाचित हुए. अरविन्द को 120 मत मिले. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सअनि सनी मिंज को 84 मत मिले.