गिरिडीह: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि महागठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है. जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेते हुए इसकी घोषणा की जायेगी. झारखंड में महागठबंधन मजबूती के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. सुबोधकांत सहाय के उठाए सवालों पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि सुबोधकांत को गठबंधन के बारे में बातचीत की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
रघुवर सरकार को जनता करेगी तडीपार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि गठबंधन को लेकर बातचीत की जवाबदेही प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ सीएलपी नेता को दी गई है. सुबोधकांत को शायद इसकी जानकारी नहीं होगी तभी वे कुछ बोल बैठे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम बड़ी पार्टी है. गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है, उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी कर रही है. झारखंड के कई जिलों का दौरा किया जा रहा है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की परिस्थिति अलग थी और विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग रहेगी. उन्होंने बीजेपी सरकार के कार्यशैली की आलोचना की और कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में जनता समस्याओं के जद में है. इस सरकार से जनता मुक्ति चाहती है. इस बार रघुवर सरकार को जनता तडीपार करेगी.