झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को दिखा रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने - राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सूबे की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद राज्यभर में आधा किमी की सड़क तक नहीं बनी है. इसका असर उप-चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों सीट के उपचुनाव में भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी.

rajya-sabha-mp-deepak-prakash-targeted-the-hemant-government-in-giridih
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश

By

Published : Oct 12, 2020, 7:03 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: राजसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को सभी मोर्चे पर फेल बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार राज्य जनता को सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. राजधानी जैसे शहरों में शाम ढलते ही उग्रवादी और अपराधी तत्वों के लोगों की सक्रियता बढ़ जाती है.

देखें पूरी खबर
सरकार गठन के बाद राज्यभर में आधा किमी की सड़क तक नहीं बनी है. इसका असर उप-चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों सीट के उपचुनाव में भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री बादल पत्रलेख को दी जन्मदिन की बधाई, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना

रांची से दुमका जाने के दौरान दीपक प्रकाश बगोदर में रुके थे. इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details