गिरिडीह: धनवार विधानसभा सीट के लिए वर्तमान विधायक राजकुमार यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. राजकुमार ने भाकपा माले के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया. इससे पहले राजकुमार अपने समर्थकों के साथ खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. यहां पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह के समक्ष पर्चा दाखिल किया.
धनवार विधायक राजकुमार यादव ने भरा पर्चा, कहा- भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है - वर्तमान विधायक राजकुमार यादव
गिरिडीह के धनवार सीट के लिए भाकपा माले प्रत्याशी ने नामांकन दिखिल किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच वर्ष तक विकास का कार्य किया है, ऐसे में इस चुनाव में भी जनता उनका साथ देगी. भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है.
राजकुमार यादव ने भरा पर्चा
राजकुमार प्रस्तावक के रूप में बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और समर्थक के तौर पर विनय संथालिया और रामेश्वर चौधरी उपस्थित थे. पर्चा दाखिल करने के बाद राजकुमार ने कहा कि उन्होंने पांच वर्ष तक विकास का कार्य किया है, ऐसे में इस चुनाव में भी जनता उनका साथ देगी. राजकुमार ने राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है. इस सरकार ने जनता को लूटने का काम किया. जनता इस बार भाजपा को राज्य की गद्दी से उखाड़ फेंकेगी.