गिरिडीहः जिले में नगर निगम ने प्लास्टिक की बिक्री पर रोकथाम के लिए जगह-जगह छापेमारी की. दरअसल, बरसात में नालियां जब जाम होने लगी और नालियों के जाम होने के पीछे प्लास्टिक की थैलियों को कारण बताया गया. इसके बाद नगर निगम की नींद खुली और प्लास्टिक की बिक्री रोकने के लिए जगह-जगह छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान तीन दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गयी हैं.
गिरिडीह: प्लास्टिक से जाम होने लगी नालियां तो खुली नगर निगम की नींद, की गयी छापेमारी - sale of Restricted plastic bags in giridih
गिरिडीह में प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की गई. इस दौरान लगभग तीन दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गयी. यह छापेमारी आईएएस सिद्दीकी रियाज अहमद के नेतृत्व में की गयी.
ये भी पढ़ें-धनबाद: डेढ़ साल के बच्चे ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से हुआ डिस्चार्ज
जानकारी के अनुसार, बारिश के बाद नालियों के जाम होने की शिकायत पर जब पदाधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि प्लास्टिक की थैलियों की वजह से नालियां जाम हो रही हैं. इस दौरान यह भी पता चला कि प्रतिबंधित होने के बाद भी प्लास्टिक की थैली की बिक्री हो रही है. प्रशिक्षु आईएएस सिद्दीकी रियाज अहमद के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी है. बता दें कि तीन दुकानों में हुई छापेमारी में भारी मात्रा में प्लास्टिक बरामद किया गया है. प्रशिक्षु आईएएस ने कहा है कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.