गिरिडीहः जिले के तिसरी और गावां में अभ्रक का अवैध कारोबार कई वर्षों से चल रहा है. यहां अवैध खनन के साथ भंडारण की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही छंटनी के साथ पाउडर बनाकर बोरियों में भरकर परिवहन किया जाता है. यह सब काफी सिस्टमैटिक तीरके से होता रहा है. ऐसे ही अवैध कारोबार पर जिला टास्क फोर्स ने सोमवार को कार्रवाई की है. यह कार्रवाई डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू के निर्देश पर की गई है.
यह भी पढ़ेंःअवैध माइका खनन के दौरान चाल धंसा, एक मजदूर की मौत
एएसपी हरीश बिन जमां के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, खोरी महुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने यह कार्रवाई की है. तिसरी प्रखंड में हुई इस कार्रवाई के दौरान अवैध चार गोदाम और मिल को सील भी किया गया है. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर अवैध अभ्रक बरामद किया गया है.
सबसे पहले टास्क फोर्स डिपू रोड स्थित चंदन वर्णवाल और गोबिंद सिंह के फैक्ट्री में पहुंची. इसके बाद पंचदेव वर्णवाल के फैक्ट्री में भी छापा मारा गया. अंत में टास्क फोर्स की टीम चिलगिली स्थित विनोद वर्णवाल की फैक्ट्री पहुंची, जहां अधिकारियों की टीम ने विनोद वर्णवाल की फैक्ट्री को काफी देर तक खंगाला. छापेमारी की कार्रवाई दिन के 12 बजे शुरू हुई तो शाम 7 बजे तक चलती रही.
अधिकारियों की टीम तिसरी के अवैध माइका फैक्ट्रियों और गोदाम में पहुंची तो फैक्ट्री का आकार और फैक्ट्री के अंदर बड़े पैमाने पर रखे अवैध माइका और माइका फ्लैक्स को देखकर दंग रह गई. विनोद वर्णवाल के गोदाम सह फैक्ट्री का स्टॉक इतना था कि गणना करने में अधिकारियों को काफी समय लग गया.
डीएमओ सतीश नायक, एसडीएम धीरेंद्र सिंह और एसडीपीओ मुकेश महतो ने कहा कि इस अवैध धंधे में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई होगी. टास्क फोर्स में खनन इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार, तिसरी के सीओ असीम बाड़ा, तिसरी के पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.