झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध कोल डिपो पर छापा, भारी मात्रा में कोयला बरामद

पुलिस के लाख दावों के बावजूद अवैध कोयला का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार गिरिडीह मुफस्सिल और गांडेय की सीमा पर कोयला तस्करी का खेल चल रहा था. मामले की सूचना पर एसडीपीओ ने कार्रवाई की है.

Raid on illegal coal depot in Giridih, Large amount of coal recovered in Giridih, Coal smuggling in Giridih, गिरिडीह में अवैध कोल डिपो पर छापा, गिरिडीह में भारी मात्रा में कोयला बरामद, गिरिडीह में कोयला की तस्करी
अवैध कोल डिपो पर छापा

By

Published : Sep 25, 2020, 2:25 AM IST

गिरिडीह: आर्थिक अपराध को लेकर एसपी अमित रेणू के सख्त रुख और एसडीपीओ कुमार गौरव की ओर से की जा रही कार्रवाई के बावजूद कोयला तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार तस्करों ने मुफस्सिल और गांडेय की सीमा पर कोयला का अवैध डिपो खोल रखा था. यहां से कोयला दूसरे स्थान पर ले जाने की तैयारी की गई थी, इसकी भनक एसडीपीओ सदर कुमार गौरव को लग गई. सूचना पर कार्रवाई हुई और यहां पर डंप किया हुआ कोयला बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर
क्या है मामला
बताया जाता है कि एसडीपीओ को यह सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना इलाके के राउतगादी गांव में अवैध कोयला डंप किया गया है. इस सूचना पर महतोडीह पिकेट प्रभारी शंभूनाथ सिंह को दलबल के साथ भेजा गया. पुलिस पहुंची तो तस्कर फरार हो गए, मौके से लगभग 30 टन कोयला बरामद किया गया है. इस दौरान आसपास के लोगों से बातचीत की गई तो पता चला कि कोयला गुरुवार की दोपहर में ही गिराया गया था. यह भी कहा गया कि इस कोयला को भारी वाहनों पर लादकर तस्करी की योजना थी. कुछ लोगों का कहना था कि रात के अंधेरे में इस कोयला को आसपास में संचालित भट्ठे में खपाने की तैयारी की गई थी.

ये भी पढ़ें-ऑटो से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, रात में यात्रियों को फंसाकर करता था लूटपाट

कई स्थानों पर हो रहा है डंप
कबरीबाद, सतिघाट, भूतनाथ, भदुवा, बुढ़ियाडीह इलाके में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खदान संचालित है. इन खदानों से निकाला गया कोयला बाइक और बैलगाड़ी पर लादकर जिले के विभिन्न थाना इलाके में डंप किया जा रहा है. रात में इसी कोयला को मालवाहकों पर लादकर खपाया जा रहा है. इन मामलों को पुलिस महकमा के आलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है और कार्रवाई का निर्देश सभी थानेदार को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details