झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राहुल गांधी ने की चुनावी सभा, कहा- जल, जंगल और जमीन लूट रही सरकार - झारखंड समाचार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमनकर निशाना साधा.

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : May 2, 2019, 4:07 PM IST

सिमडेगा: लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यहां के लोगों की जल, जंगल और जमीन छीनकर चंद पूंजीपतियों के हाथों में दे दी है.

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने पूरे भाषण में न्याय योजना, जल जंगल और जमीन के अलावा आदिवासी हितों की बात की. उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने मन की बात करते हैं, मैं आपके मन की बात सुनने आया हूं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र पर हमला किया है. पिछले पांच सालों में इस सरकार ने लोंगो को ठगने और आदिवासियों को लूटने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-CBSE Board Result 2019: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, cbse.nic.in पर देखें परिणाम

उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार बनती है तो इस देश में कोई आदिवासी, अल्पसंख्यक, दलित नहीं बचेगा ये लोग देश को तोड़ना चाहते हैं. झारखंड की नालायक सरकार गरीबों को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने आपका पैसा लूटकर देश के 15 लोगों को दे दिया है. हम उनसे लेकर न्याय योजना के माध्यम से 6000 महीने के हिसाब से 72000 हजार सालाना आपको देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details