सिमडेगा: लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यहां के लोगों की जल, जंगल और जमीन छीनकर चंद पूंजीपतियों के हाथों में दे दी है.
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने पूरे भाषण में न्याय योजना, जल जंगल और जमीन के अलावा आदिवासी हितों की बात की. उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने मन की बात करते हैं, मैं आपके मन की बात सुनने आया हूं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र पर हमला किया है. पिछले पांच सालों में इस सरकार ने लोंगो को ठगने और आदिवासियों को लूटने का काम किया है.