गिरिडीहःजैन तीर्थस्थल मधुबन में सड़क की मरम्मत (Road Repair Work in Madhuban ) की जा रही है. इस कार्य में गड़बड़ी की शिकायत स्थानीय लोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है, लेकिन एक ओर सड़क बन रही है तो दूसरी ओर से सड़क उखड़ने लगी है. इतना ही नहीं बारिश के दौरान कालीकरण किया गया है. इससे लोगों में गुस्सा है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में बारात जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, सिर बाहर निकालने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों बाद इस सड़क की मरम्मत स्थानीय विधायक और सांसद के प्रयास से शुरू हुई है, लेकिन काम में गड़बड़ी हो रही है. कालीकारण की मोटाई और अन्य सामग्री की गुणवत्ता में भी अनदेखी की जा रही है. मधुबन मोड़ से पारसनाथ पहाड़ की तलहटी तक की सड़क काफी खराब हो चुकी थी. लोग इस समस्या को स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार के समक्ष रखा. विधायक ने पहल शुरू की और सड़क मरम्मत की स्वीकृति दी गई. 20 जुलाई को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार ने कार्य का शिलान्यास किया. इसके तुरंत बाद देवघर के संवेदक ने मरम्मत कार्य शुरू किया, बारिश के दौरान ही कालीकरण कार्य होता रहा.
दो करोड़ की लागत से मरम्मत कार्य पूरा किया जाना है. इसको लेकर एजेंसी चयनित की गई. चयनित एजेंसी के मुंशी कहते हैं कि बारिश के दौरान कालीकरण हुआ है. अगर कालीकरण नहीं करते तो सारा सामान बर्बाद हो जाता. उन्होंने कहा कि इससे गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. स्थानीय लोग जो सवाल उठा रहे हैं, वह गलत है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन पदाधिकारी फोन रिसीव नहीं किए.