झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः जलसे में जुटे देश भर के कव्वाल, कव्वाली के जरिए मांगी खुशहाली की दुआ - गिरिडीह के पांडेयडीह

गिरिडीह के पांडेयडीह में जलसा का आयोजन किया गया. जहां इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से गायक पहुंचे और कव्वाली की शानदार प्रस्तुति की गई. वहीं सूफी कव्वालों ने देश की खुशहाली और शांति के लिए दुआ मांगी.

कव्वाली की शानदार प्रस्तुति करते हुए सूफी कव्वाल

By

Published : Sep 16, 2019, 11:51 AM IST

बगोदर,गिरिडीहः बगोदर के निकट पांडेयडीह में रविवार को मस्जिद की ढलाई होने के उपलक्ष्य में जलसा और सूफी कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से सूफी कव्वाल पहुंचे. उनके द्वारा जलसा और कव्वाली की शानदार प्रस्तुति की गई.

देखें कव्वाली की शानदार प्रस्तुति


वहीं मुंबई से पहुंचे हाजी मन्नान ने कहा कि जलसा और कव्वाली के माध्यम से देश की खुशहाली और अमन-चैन की दुआएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न दरगाहों से जो सूफी कव्वाल यहां पहुंचे हैं. वो सभी देश की खुशहाली, अमन और शांति की कामना करते हैं.

ये भी देखें- गिरिडीह: विधायक नागेंद्र महतो ने किया PM का गुणगान, जनता से मांगा एक और मौका


स्थानीय निवासी और भाकपा माले नेता शेख तैयब ने कहा कि गांव में निर्माणाधीन मस्जिद की ढलाई होने से मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह का माहौल था और इसी के उपलक्ष्य में जलसा का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details