बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर बाजार में मनाए जाने वाले सार्वजनिक दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन के तहत पूजा मनाने पर चर्चा की गई. बैठक में पूजा कमेटी का गठन किया गया.
धीरेंद्र चुने गए पूजा कमेटी का अध्यक्ष
सर्व सम्मति से धीरेंद्र कुमार उर्फ मनू को पूजा कमेटी का अध्यक्ष, सुभाष कुमार साहू को उपाध्यक्ष, सुमित कुमार चौरसिया को सचिव, अमितेष बर्णवाल को कोषाध्यक्ष, अभिषेक कुमार चौरसिया को उप कोषाध्यक्ष, कुंदन कुमार सिन्हा को लेखाकार बनाया गया. इसके अलावा अशोक चौरसिया, भोला बर्णवाल, सतीश साहू, सुरेश प्रसाद जायसवाल, संजय चौरसिया, आनंद चौरसिया, प्रदीप पेंटर को सलाहकार समिति और सत्यनारायण प्रसाद, सोनू गुप्ता, विवेक भागवत, शिवम अग्रवाल, राजीव रंजन, अजीत चौरसिया, देवेंद्र कुमार को पूजा कमेटी का कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.
सार्वजनिक दुर्गा पूजा मनाने को लेकर पूजा कमेटी का गठन, सरकार के गाइडलाइन के तहत मनाने का निर्णय - celebrate public Durga Puja in giridih
बगोदर बाजार में मनाए जाने वाले सार्वजनिक दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इस बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन के तहत पूजोत्सव मनाने पर चर्चा की गई.
![सार्वजनिक दुर्गा पूजा मनाने को लेकर पूजा कमेटी का गठन, सरकार के गाइडलाइन के तहत मनाने का निर्णय Puja committee set up to celebrate public Durga Puja in giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:23:00:1600696380-jh-gir-02-kamete-gathit-dry-jhc10019-21092020185032-2109f-1600694432-207.jpg)
पूजा कमेटी का गठन
ये भी देखें-कृषि बिल का NDA ने किया स्वागत तो UPA ने बताया किसान विरोधी, जानिए झारखंड के विधायकों की राय
इस बार पूरा होगा 100 साल
पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बगोदर में मनाए जाने वाले सार्वजनिक दुर्गा पूजा का इस बार एक सौ साल पूरा हो गया है. ऐसे में बड़े ही धूमधाम से पूजोत्सव मनाने की योजना थी लेकिन कोरोना काल को देखते हुए अब सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पूजोत्सव मनाया जायगा.