गिरिडीहः राजस्थान के उदयपुर में धर्म के नाम पर कन्हैयलाल की निर्मम हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का वीडियो जारी करने की घटना से लोगों में नाराजगी है. इस घटना के खिलाफ गुरुवार को गिरिडीह में भी प्रदर्शन किया गया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा के लोगों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.
कन्हैयालाल हत्याकांड से नाराज हैं हिंदू संगठन, गिरिडीह में किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन - कन्हैयालाल हत्याकांड
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ हिन्दू संगठन में नाराजगी है. गुरुवार को गिरिडीह में हिन्दू संगठनों के लोगों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. वहीं, इस घटना में शामिल हत्यारों को कठोर सजा देने की मांग की.
प्रदर्शन की शुरुआत शहर के झंडा मैदान से की गई. झंडा मैदान में लोग इकट्ठा हुये और जुलूस की शक्ल में लोग जेपी चौक पहुंचे. यहां पर दोनों हत्यारों का पुतला फूंका. इस दौरान मौजूद विहिप, बजरंग दल, अभाविप और भाजपा के लोगों ने हत्याकांड में शामिल दोनों हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि निहत्थे कन्हैयालाल की जिस तरह से हत्या की गई, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है.
उन्होंने कहा कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो जारी कर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है. इस तरह की हरकत कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर रितेश पांडेय, सुरेश रजक, रविशंकर पांडेय, रामबाबू, ईश्वर पंडित, निरंजन कुमार, रविंद्र स्वर्णकार, कुंदन केसरी, सीताराम, महेंद्र, डबल्यू, श्याम राणा, दिवाकर साव, उपेंद्र वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.