झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में नक्सली कांड के आरोपी के समर्थन में धरना, रिहाई की मांग - Bhagwan Das Kisku in Giridih

गिरिडीह में नक्सली कांड के आरोपी भगवान दास किस्कू की रिहाई की मांग को लेकर धरना का आयोजन किया गया. धरना में दर्जनों लोग शामिल हुए. इन लोगों ने कहा कि फर्जी मुकदमा में भगवान को जेल में बंद किया गया है.

Naxalite case in Giridih
गिरिडीह में नक्सली कांड के आरोपी भगवान के समर्थन में धरना

By

Published : Apr 21, 2022, 10:19 PM IST

गिरिडीहः नक्सली कांड के आरोपी भगवान दास किस्कू की रिहाई की मांग की जा रही है. इस मांग को लेकर गिरिडीह के अंबेडकर चौक पर धरना दिया गया. झारखंड जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मोर्चा के संयोजक बच्चा सिंह, दामोदर तुरी, सह संयोजक थानुराम महतो और अजीत राय ने किया. धरना के बाद डीसी को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ेंःनक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह प्रशासन सख्त, 13 के खिलाफ UAP एक्ट के तहत मुकदमा चलाने की तैयारी

धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि भगवान दास किस्कू आदिवासी बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इसके साथ ही धर्मगढ़ रक्षा समिति एवं जन संघर्ष मोर्चा का सदस्य है. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को पुलिस ने भगवान को रांची से गिरफ्तार किया. इसके बाद 23 फरवरी को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि भगवान को शीघ्र रिहा करें. उन्होंने मोतीलाल बास्के हत्याकांड की न्यायिक जांच, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, पारसनाथ मरांग बुरु में आदिवासी के परम्परागत शासन व्यवस्था को बहाल करने और समुदाय के बीच धार्मिक विवाद कम करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details