गिरिडीहःउत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म और मौत मामले में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में शहर से सटे पपरवाटांड के युवकों ने भी कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के समक्ष उत्तर प्रदेश सरकार और वहां की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यूपी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
गिरिडीह में यूपी सरकार के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई की मांग
देशभर में हाथरस कांड के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है. गिरिडीह के सदर प्रखंड के अलावा गावां में भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूपी सरकार और वहां की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई.
और पढ़ें- बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों ने किया हड़ताल, निजीकरण का कर रहे विरोध
इस दौरान जगत पासवान ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर हाल में इंसाफ देना होगा, जो हत्यारे हैं उन्हें फांसी मिलनी चाहिए. इस दौरान जगत के अलावा शिवम, खुशी दास, प्रकाश, किशोर, ननुलाल, सुशांत, अविनाश, राजकुमार, पप्पू दास, संजू, बबलू, कैलाश, दीपक, राजू, सुनील, सनी, अजय, पिंटू, फारुख मुख्य रूप से मौजूद थे. इधर गावां में भी राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का राज चल रहा है और लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.