गिरिडीहः नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के इलाके में पुलिस कैंप और सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप का विरोध लगातार हो रहा है. बुधवार को भी पारसनाथ की तराई वाले इलाके में ग्रामीण गोलबंद हुए और पुलिस कैंप का विरोध किया. यहां पर इस कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःरांचीः रिम्स में लालू यादव के हेल्थ की हुई जांच, रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर तय करेंगे ट्रीटमेंट
शाम तक चले विरोध कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि जनता ही सर्वोपरि है. जनता को यदि लगता है कि यहां पर पुलिस कैंप उचित नहीं है तो जनता की बातों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने की जवाबदेही उनकी है और जनता की इच्छा के अनुसार ही उनका कदम रहेगा. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने भड़ास भी निकाली.
अस्थायी कैंप में घुसे ग्रामीण
इधर इस सभा के समाप्त होने के बाद शाम को पर्वतपुर मैदान से लोग रैली की शक्ल में निकले और नारेबाजी करते हुए पांडेयडीह में बने सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप में जा घुसे. यहां पर जमकर नारेबाजी की गई. बताया जाता है लोगों के गुस्से का खामियाजा प्रखंड के पदाधिकारियों को भी भुगतान पड़ा है. यहां बता दें कि पारसनाथ का यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. ऐसे में नक्सल अभियान के तहत इस इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ कैंप बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. पांडेयडीह में तो अस्थायी कैंप बनाया भी गया है. इसके बाद से लगातार विरोध हो रहा है.