गिरिडीह: सीएए, एनआरपी और एनआरसी के खिलाफ गिरिडीह में विरोध प्रदर्शन हुआ. बरवाडीह में आयोजित इस प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. हाथ में तख्ती लिए लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम के साथ-साथ एनपीआर यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का भी विरोध कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान बरवाडीह में जनसभा भी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला.
इससे पहले विभिन्न गांव और शहर के कई मुहल्ले के लोग जुलूस की शक्ल में निकले और पैदल ही बरवाडीह पहुंचे. इस दौरान वक्ता अधिवक्ता परवेज आलम, सतीश कुंदन के अलावा इंटक के ऋषिकेश मिश्रा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. साफ तौर पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम आवाम को परेशान करने पर जुट गई है. कभी नागरिकता संशोधन अधिनियम तो कभी एनपीआर के माध्यम से लोगों को परेशान किया जा रहा है.