झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कहा- काला कानून थोप रही केंद्र सरकार

सीएए, एनआरपी और एनआरसी के खिलाफ गिरिडीह में विरोध प्रदर्शन हुआ. विभिन्न गांव और शहर के कई मुहल्ले के लोग जुलूस की शक्ल में निकले और पैदल ही बरवाडीह पहुंचे. हाथ में तख्ती लिए लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम के साथ-साथ एनपीआर यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का भी विरोध कर रहे थे.

citizenship amendment bill in giridih
सीएए का विरोध

By

Published : Jan 2, 2020, 4:47 PM IST

गिरिडीह: सीएए, एनआरपी और एनआरसी के खिलाफ गिरिडीह में विरोध प्रदर्शन हुआ. बरवाडीह में आयोजित इस प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. हाथ में तख्ती लिए लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम के साथ-साथ एनपीआर यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का भी विरोध कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान बरवाडीह में जनसभा भी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला.

देखिए पूरी खबर

इससे पहले विभिन्न गांव और शहर के कई मुहल्ले के लोग जुलूस की शक्ल में निकले और पैदल ही बरवाडीह पहुंचे. इस दौरान वक्ता अधिवक्ता परवेज आलम, सतीश कुंदन के अलावा इंटक के ऋषिकेश मिश्रा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. साफ तौर पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम आवाम को परेशान करने पर जुट गई है. कभी नागरिकता संशोधन अधिनियम तो कभी एनपीआर के माध्यम से लोगों को परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सांगठनिक मजबूती के साथ-साथ जनमुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहेगी पार्टीः कांग्रेस

वक्ताओं ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मंदी, बेरोजगारी जैसे मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के नियम-कानून जनता पर थोपने का काम कर रही है. इस दौरान वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, असदुल्लाह समेत कई लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details