झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिप सदस्य पर फेसबुक पर की अश्लील टिप्पणी, एपवा ने मामले को लेकर प्रदेश में आंदोलन की दी चेतावनी - agitation in giridih

जिप सदस्य सह एपवा नेत्री सरिता महतो के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एपवा ने रविवार को बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर नुक्कड़ सभा की.  महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वालों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ एपवा की ओर से शनिवार को बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर नुक्कड़ सभा की गई.

Obscene comment on Facebook of Zip member in giridih
Obscene comment on Facebook of Zip member in giridih

By

Published : Sep 6, 2020, 6:53 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिप सदस्य सह एपवा नेत्री सरिता साव के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले के आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले एपवा और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बिरनी थाना में दर्ज मुकदमा को वापस लेने और महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वालों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ एपवा की ओर से शनिवार को बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर नुक्कड़ सभा की गई.

यह भी पढ़ें-6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एपवा के राज्य अध्यक्ष सविता सिंह उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को सम्मान देने और बेटी बचाओ के नारे लगाती है. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी करने वालों का प्रशासन संरक्षक बना हुआ है. अगर आरोपी की गिरफ्तारी की गई होती है तब एपवा की महिलाओं को आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले नहीं करना पड़ता. जब लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया तब प्रशासन के होश उड़ गए और आरोपी को पकड़ने वाले और भाकपा माले कार्यकर्ताओं के खिलाफ बिरनी थाना में मुकदमा दर्ज लिया जाता है. कहा है कि एपवा और माले कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा पुलिस 24 घंटे के अंदर वापस नहीं लेती है. तब मामले के खिलाफ प्रदेश में सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details