गिरिडीह: पारसनाथ पर्वत पर लगभग छह वर्ष पूर्व मिले नक्सलियों के बंकर के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन की तैयारी की गई है. इसे लेकर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग) को अनुशंसा पत्र भेजा है. जिन नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन की अनुशंसा की गई है उनमें भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी मेंबर (1 करोड़ के इनामी) पतिराम मांझी उर्फ अनल, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर (25 लाख) अजय महतो उर्फ टाइगर, जोनल कमेटी मेंबर (10 लाख) रामदयाल महतो उर्फ बच्चन, प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू (10 लाख) सबजोनल कमेटी मेंबर नुनुचंद महतो (5 लाख) के अलावा दीनदयाल मांझी उर्फ दीनदयाल कोल्ह और लक्ष्मण राय उर्फ रमी राय शामिल है. यह अनुशंसा एसपी गिरिडीह से प्राप्त प्रस्ताव, सहायक लोक अभियोजक गिरिडीह मंतव्य और संलग्न कागजात के आधार पर की गई है.
क्या है पूरा मामला
यह अनुशंसा मधुबन थाना कांड संख्या 27/2014 दिनांक 22 जुलाई 2014 से संबंधित है. दरअसल, 22 जुलाई को मिली सूचना पर अनि श्रीनिवास कुमार और सीआरपीएफ की टीम इन नामजद नक्सलियों की खोज में पारसनाथ में सर्च कर रही थी. इसी दौरान पारसनाथ में एक बंकर मिला. ढलाई किए बंकर के अंदर जब पुलिस पहुंची तो वहां से 15 बक्सा बरामद किया गया. इन बक्सों की तलाशी ली गई तो उससे राइफल, दो नाली बंदूक, देसी पिस्टल, एक नाली बंदूक, सेमी राइफल, विस्फोटक और साहित्य के साथ कई सामान बरामद किए गए थे.