बगोदर, गिरिडीह: मलेशिया में फंसे प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहली कड़ी में मजदूरों को मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास ले आया गया है. इससे मजदूरों में उत्साह है. मलेशिया में फंसे प्रवासी मजदूरों का दर्द भरा वीडियो वायरल होने के बाद मजदूरों की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई है. शुक्रवार को सभी मजदूर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास पहुंच गए हैं. इसके लिए सहयोग करने वाले तमाम लोगों के प्रति मजदूरों ने आभार प्रकट किया है.
मलेशिया में दो महीने से फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों ने सोशल मीडिया में शुक्रवार को तीसरा वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारतीय दूतावास जाने की बात कही है. उन्होंने बस पर सवार होकर भारतीय दूतावास जाते हुए वीडियो को शेयर किया है. झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के 30 मजदूर पिछले दो महीने से मलेशिया में फंसे हुए थे. मजदूरों ने दो महीने पूर्व पहली बार सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर वहां फंसे होने की बात कही थी, साथ हीं केंद्र और राज्य सरकार से सहयोग करने की अपील की थी.