बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के अटका बाजार और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के लोगों को बहुत जल्द ही सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए यहां दो मंजिला स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है. अस्पताल के अस्तित्व में आते ही ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
बगोदर के लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं, दो मंजिला अस्पताल बनकर तैयार - hospital in bagodar
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड अंतर्गत अटका में दो मंजिला प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है. अस्पताल के अस्तित्व में आते ही ग्रामीणों को इसका लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.
![बगोदर के लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं, दो मंजिला अस्पताल बनकर तैयार Primary health sub center is ready in bagodar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6243863-thumbnail-3x2-suvidha.jpg)
यहां अस्पताल बनने से स्थानीय लोगों में खुशी है और स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल को चालू करने की भी मांग की जा रही है. भाकपा माले नेता मनोहर लाल ने बताया कि आसपास के इलाके में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में अस्पताल बनने से लोगों की उम्मीद जगी है.
उन्होंने अस्पताल को चालू करने और चिकित्साकर्मियों को नियुक्त करने की मांग की है. बता दें कि बीस महीना पहले बगोदर के तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो के ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था.