गिरिडीह: जिले के गरीब बुजुर्ग इन दिनों खासे परेशान हैं. परेशानी इतनी कि बाहर आने-जाने के लिए भी इन्हें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ रहा है. यह सब पेंशन नहीं मिलने की वजह से हो रहा है. चार महीने से पेंशन नहीं मिलने से हताश गरीब रोज, बैंक, बाबुओं, मुखिया के पास चक्कर लगा रहे हैं. इस परेशानी से जिले के 74 हजार दो सौ 58 लोग जूझ रहे हैं. इनमें 9 हजार 756 लोग स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना तो 64 हजार 502 लोग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन के लाभुक हैं. स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना के लाभ दिव्यांगों को मिलता है. जबकि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन बुजुर्गों के लिए है.
चार महीने से नहीं मिल रहा है गरीबों को पेंशन का लाभ, सरकारी दफ्तर के काट रहे हैं चक्कर - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन की खबर
गिरिडीह के गरीब बुजुर्ग समेत अन्य जरूरतमंदों को पिछले चार महीने से पेंशन का लाभ नहीं मिला है. पेंशन नहीं मिलने से इन गरीबों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. छोटी-छोटी जरूरतों के लिए इन्हें दूसरे के सहारे रहना पड़ रहा है.
डिजाइन इमेज
ये भी पढ़े-पलामू में किसान हैं परेशान, बिचौलिए कम कीमत पर खरीद रहे धान
फंड का है अभाव
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पदाधिकारी सुचिता भगत ने बताया कि आवंटन नहीं मिलने के कारण ही पेंशन का भुगतान नहीं किया जा सका है. आवंटन आते ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन और स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना के लाभुकों को भुगतान किया जाएगा.