गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के औंरा-खेतको मुख्य मार्ग के जमुनिया नदी पर बना पुल दिन-ब-दिन जर्जर होता जा रहा है. पुल का निर्माण 6 साल पहले ही हुआ है. ऐसे में इतने कम समय में पुल का जर्जर होना निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर रहा है. स्थिति ऐसी है कि पुल के ऊपरी हिस्से में कई जगहों पर छड़ निकल आया है. वहीं ढलाई भी टूट गई है. इसके अलावा पुल का रेलिंग भी जर्जर होकर टूटता जा रहा है. जर्जर रेलिंग कई जगहों पर टूट भी गया है.
महज 6 साल पहले बना पुल हुआ जर्जर, पुल की मरम्मती के लिए ग्रामीणों ने की मांग - Poor condition of the bridge over the Jamunia river giridih
बगोदर प्रखंड के औरा-खेतको मुख्य मार्ग के जमुनिया नदी पर बना पुल दिनों दिन जर्जर होता जा रहा है. पुल का निर्माण महज 6 साल पहले ही हुआ है. ऐसे में इतने कम समय में पुल का जर्जर होना निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है.
जर्जर पुल
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: रांची में अफवाहों का बाजार गर्म, 3 संदिग्ध के आने की सूचना पर मचा हड़कंप
पुल की खराब होती इस स्थिति ने इलाके के ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों का कहना है कि उन्हें पुल के जर्जर होने से आवागमन में तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है. इससे भी बड़ी बात यह है कि समय रहते पुल की मरम्मती नहीं होने पर दिनोंदिन इसकी स्थिति और भी दयनीय होती जा रही है. पुल कभी भी टूट सकता है. ग्रामीणों ने इस पुल की मरम्मती किए जाने की मांग की है.