झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: साइबर क्राइम पर SP सख्त, बैंकर्स के साथ बैठक कर दिए कई सुझाव - SP holds meeting with bankers in giridih

गिरिडीह के एसपी साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए लगातार कड़े कदम उठा रहे हैं. इस बार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर योजना तैयार की है.

police strict on cybercrime in giridih
एसपी ने बैंकर्स के साथ बैठक की

By

Published : Sep 29, 2020, 8:38 PM IST

गिरिडीह: जिले में साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर साइबर अपराधी पर नकेल कसने की तैयारी की गई है. इसे लेकर मंगलवार को एसपी अमित रेणू ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सदर एसडीपीओ कुमार गौरव और साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी भी मौजूद थे. बैठक में एसपी ने बैंकर्स को कई सुझाव दिए.

उन्होंने कहा कि इस अपराध पर रोकथाम में बैंक की सहायता अहम है. बैंक भी ग्राहकों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि यदि कोई खाताधारी पुलिस के सुझाव पर बैंक जाकर अपने खाते का डिटेल मांगता है तो उसकी मदद की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-झारखंड के दो सीटों पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा, 3 नवंबर को होगी वोटिंग

इस दौरान बैंक अधिकारियों ने कहा कि बैंक परिसर में एक अलार्म भी लगाया जाएगा. जिसके सहारे समय-समय पर ग्राहकों को फ्रॉड से बचने की तरकीब बतायी जाएगी. यह बताया जाएगा कि किसी भी व्यक्ति को फोन पर खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम डिटेल या ओटीपी शेयर नहीं करना है. बैंक को जब भी जरूरत होगी तो ग्राहकों को शाखा बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details