बगोदर, गिरिडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सबसे बड़ा हथियार सोशल डिस्टेसिंग है, लेकिन गिरिडीह में इसका पालन हीं नहीं हो रहा है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने की ज्यादा संभावना है. बगोदर थाना क्षेत्र में सड़कों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस जहां गंभीर नजर आ रही, वहीं आम लोगों के द्वारा बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रही है.
गिरिडीह में सोशल डिस्टेसिंग को लेकर पुलिस सख्त, पब्लिक बेपरवाह - गिरिडीह में लॉकडाउन तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सबसे बड़ा हथियार सोशल डिस्टेसिंग है, लेकिन गिरिडीह में लोग इसका पालन हीं नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते हुए बगोदर थाना क्षेत्र में सड़कों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए जिला पुलिस कड़ी कार्रवाई करते नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: मुसाबनी के बेनाशोल बना कंटेंनमेंट जोन, लोगों को घरों में रहने की सलाह
सोमवार को बगोदर बाजार में सोसल डिस्टेसिंग को लेकर दो अलग-अलग मामला देखने को मिला. एक मामले में जहां पुलिस सख्त दिखी, तो वहीं दूसरे मामले में पब्लिक बेपरवाह नजर आए. लोगों को बगैर मॉस्क लगाए सड़कों पर आवागमन करता देख पुलिस ने सख्ती बरती और कई लोगों को मौके पर दंड दिया गया. वहीं बगोदर के एसबीआई बैंक में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई. जिसे लेकर कई बार गार्ड ने लोगों को दूरी बनाकर खड़ा होने क सलाह भी देता रहा.