गिरिडीह: यास तूफान(yaas cyclone) के कारण गिरिडीह में भी तेज हवा के बीच बारिश हो रही है. बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है और बाढ़ आने की आशंका है. बाढ़ आने से जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी वाटरफॉल(Usri Waterfall) में पानी उफान मार सकता है. ऐसे में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने लिया.
एक तरफ जहां यास तूफान(yaas cyclone) पूरे झारखंड में अपना उग्र रूप दिखा रहा था, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तूफान के समय नदी किनारे पिकनिक मना रहे थे. इस क्रम में उसरी वाटरफॉल(yaas cyclone) में पिकनिक मनाते और झरना के समीप सेल्फी लेते लोग मिले. लोगों को पुलिस अधिकारियों ने पिकनिक स्पॉट से वापस भेजा. इस दौरान लोगों समझाया गया और घर में रहने की सलाह दी गई. वहीं, यह भी चेतावनी दी गई कि आगे से इस तरह की लापरवाही की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.