झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बगोदर पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला को घर से घसीटकर निकाला बाहर

बगोदर प्रखंड के औंरा में महिला पुलिस कर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. बगैर मुआवजा के घर खाली करने के फरमान का विरोध करने पर महिला पुलिस कर्मियों ने एक महिला को खींचते हुए घर से बाहर निकाल दिया. एक शख्स ने पूरे मामले का वीडियो बनाते हुए ईटीवी भारत के साथ साझा किया है.

By

Published : Dec 22, 2020, 6:25 PM IST

police-misbehaved-with-woman-in-giridih
बगोदर प्रखंड

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों की अमानवीय व्यवहार देखने को मिला है. बगैर मुआवजा के घर खाली करने का विरोध करने वाली महिला को महिला पुलिस कर्मियों ने खींचकर बाहर निकाला है. महिला पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला के साथ पुलिस कर्मियों के इस रवैए पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए खुब हो हंगामा किया.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए एनएचएआई के द्वारा रोड किनारे की जमीन और मकान का अधिग्रहण किया गया है. मगर तकनीकी पेंच के कारण कुछ लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया है और प्रशासन के द्वारा बगैर मुआवजा दिए मकान तोड़ने को कोशिश की जा रही है. बगोदर प्रखंड के औंरा की रहने वाली शंकुतला देवी के साथ भी कुछ ऐसा हीं हुआ है. रोड निर्माण में उसके मकान का अधिग्रहण किया गया है, मगर मुआवजा नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें:सहकारिता बैंक घोटाला में फरार सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन बंगाल से गिरफ्तार, CID कर रही जांच

सोमवार को प्रशासन के द्वारा उसे घर खाली करने का निर्देश दिया गया, जिसका शंकुतला देवी ने विरोध किया. शंकुतला देवी का कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता वो घर को खाली नहीं करेगी और न ही तोड़ने देगी. इसी पर बात बढ़ गई और महिला पुलिस कर्मियों ने उसे खींचते हुए घर से बाहर निकाल दिया. मौके पर उपस्थित सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने कहा है कि प्रशासन के द्वारा घर खाली करने के लिए पूर्व में ही प्रचार-प्रसार किया जा चुका है. शंकुतला देवी को भी मकान खाली करने को कहा गया और वह इसी बात पर उलझ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details