झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लेवी वसूली के लिए पहुंचे दो अपराधी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद - बगोदर थाना

गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी कट्टा और पिस्टल भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधी पहले भी कई अपराधों में शामिल रह चुके हैं.

Police have arrested two criminals who arrived for extortion recovery in giridih
Police have arrested two criminals who arrived for extortion recovery in giridih

By

Published : Mar 6, 2022, 9:12 PM IST

गिरिडीह: हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले की पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में प्रतिबंधित आपराधिक संगठन एनएसपीएम के सरगना उमेश गिरि के दो करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लेवी वसूली के लिए पहुंचे थे. दोनों के पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.

दबोचे गए लोगों में देवघर के चितरा निवासी राजकुमार गोस्वामी और मुजफ्फरपुर के राहुल कुमार सिंह शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप के पास हुई है. दोनों बाइक पर सवार होकर लेवी वसूली के लिए पहुंचे हुए थे. लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी पहले ही लग गई थी. जिसके बाद बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद और बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों की बाइक को भी जब्त कर लिया है. दोनों को फिलहाल चतरोचट्टी थाना में रखा गया है. जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:मात्र 90 रुपये के लिए दोस्तों ने ले ली थी दुकानदार की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

दोनों से पूछताछ के बाद ये पता चला कि ये बगोदर के अटका में 18 फरवरी को ठेकेदार ललन मेहता गोलीकांड में शामिल थे. बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि राहुल कुमार सिंह शूटर है जबकि राजकुमार गोस्वामी एनएसपीएम के सरगना उमेश गिरि उर्फ उमेश पांडेय उर्फ उमेश दास का रिश्तेदार भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details