झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह जिला परिषद उपाध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, डायन बिसाही प्रताड़ना के आरोप में पुलिस ने थमाया नोटिस - गिरिडीह समाचार

गिरिडीह के जिला परिषद उपाध्यक्ष पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है. डायन बिसाही के आरोप में पुलिस ने उन्हें नोटिस थमाया है. अब उन्हें एक सप्ताह के अंदर जवाब देना है. एक महिला ने जिला परिषद उपाध्यक्ष सह बीजेपी नेता कामेश्वर पासवान समेत अन्य पर डायन प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

Police gave notice to Giridih ZiP vice president
गिरिडीह जिप उपाध्यक्ष

By

Published : Dec 15, 2021, 8:33 AM IST

गिरिडीह:डायन बिसाही प्रताड़ना के आरोपों से घिरे जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता कामेश्वर पासवान की मुश्किलें बढ़ सकती है. उनपर कानूनी शिकंजा भी कसा जा सकता है. इस मामले में कामेश्वर और उनके भाई मुकेश पासवान को पुलिस ने नोटिस थमाया है और एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में डायन-बिसाही का आरोप लगा महिला की पिटाई, बकरी मार डाला

जानकारी के अनुसार एक महिला ने जिला परिषद उपाध्यक्ष समेत अन्य पर डायन प्रताड़ना का गम्भीर आरोप लगाया था. इन आरोपों की जांच शुरू की गई. कांड का अनुसंधान सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने किया. जांच में मामले को सत्य पाया गया. जिसके बाद अग्रतर कार्यवाई का निर्देश कांड के अनुसंधानकर्ता गुरुचरण मांझी को दिया गया. गुरुचरण मांझी ने कामेश्वर और उनके भाई मुकेश को नोटिस थमाया है. बताया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर जब दोनों भाई अपना पक्ष रख देंगे तो उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाई करेगी.



वरीय अधिकारियों से गुहार


कामेश्वर पासवान ने कहा कि उनपर लगा आरोप पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है. एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. रास्ते के विवाद में गलत मुकदमा कर दिया गया है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग जिले के एसपी से की है. उन्हें भरोसा है कि वरीय अधिकारी जांच करेंगे तो मामला साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका परिवार पढ़ा लिखा है और कभी भी किसी महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं कर सकता.


इसे भी पढे़ं: डायन बताकर डेढ़ लाख रुपए की मांग, घर में आग लगवाने की धमकी, सहमे परिवार ने छोड़ा गांव

क्या है प्राथमिकी

महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि 15 अक्टूबर को कामेश्वर और उनके घर के अन्य सदस्य घर में घुस आए और डायन कहकर प्रताड़ित किया. कामेश्वर की पत्नी और मां ने कैंची से बाल काटने का भी प्रयास किया. महिला ने कामेश्वर पासवान के परिवार पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details