गिरिडीह: एक्सिस बैंक एटीएम लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से लूट के 27 लाख और एटीएम मशीन को भी बरामद किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी लुटेरे बिहार के रहने वाले हैं जिन्होंने इससे पहले भी कई एटीएम लूटकांड को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें:- गिरिडीह में एटीएम उखाड़ भागे चोर, चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार
निमियाघाट में हुई थी एटीएम की लूट: एटीएम लूट की वारदात निमियाघाट थाना इलाके के इसरी बाजार में हुई थी. लेकिन पुलिस की सजगता के आगे अपराधियों की नहीं चली और वो महज कुछ घंटों के अंदर पकड़ लिए गए. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में मुकेश कुमार, मोहम्मद जुबैर आलम, और जुनैद अहमद शामलि है जो बिहार के वैशाली और फुलवारीशरीफ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस को चकमा देने की कोशिश: बताया जाता है कि रात में जैसे ही एटीएम को अपराधियों ने उखाड़ा वैसे ही इसकी सूचना एटीएम सीक्वेंस टीम के द्वारा एसपी अमित रेणु को दी गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुरंत ही डुमरी थाना, निमियाघाट थाना तथा पीरटांड थाना की टीम एक्टिव हुई. डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम एवं डुमरी इंस्पेक्टर आदिकान्त महतो के साथ टीम सक्रिय हुई तथा सभी दिशाओं में चेकिंग लगाकर अपराधियों का पीछा किया गया. अपराधियों के द्वारा काफी देर तक पुलिस को चकमा देने की कोशिश की गई लेकिन अंत में केबी मोड़ के पास रोड पर बने गेट में अपराधियों की गाड़ी टकरा गई. जिसके बाद पीछा कर रही पुलिस की टीम ने अपराधियों को पकड़ लिया.
आठ अपराधियों का है गिरोह: एसपी अमित रेणू के अनुसार एटीएम की चोरी करनेवाले गिरोह में आठ अपराधी शामिल हैं. तीन तो पकड़े गए वहीं पांच आरोपी फरार हैं. फरार अपराधियों में दानिश आलम, अमीन आलम, आशीफ कुरैशी, शहनशाह, नेहाल है. सभी अपराधी बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार इसी गिरोह ने 5 जून को तोपचांची में ATM चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सके अलावा बाराचट्टी (गया), बारीपदा ( ओड़िशा ) एवं बहरागोड़ा से भी ATM चोरी की घटना में इनलोगों के ही हाथ होने का शक जताया जा रहा है.