गिरिडीह: जिले के जमुआ में मिली महिला की अधजले लाश की पहचान हो गई है. मृतक शहर से सटे पचम्बा थाना इलाके के एक गांव की रहनेवाली थी और वो सहिया का काम करती थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि रविवार को महिला सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी. तभी पंकज नामक व्यक्ति ने उसे फोन कर बुला लिया और हत्या कर दी. उसके बाद शव को कार में ले जाकर झारो नदी के पास जला दिया.
इसे भी पढे़ं: Crime In Giridih: गिरिडीह में महिला को जलाया, जंगल में मिली लाश
सोमवार को महिला का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी. इस घटना को एसपी अमित रेणू ने गंभीरता से लिया था. उन्होंने खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो और इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा था. पुलिस ने हर बिंदु पर पड़ताल की. पड़ताल में मिले सुराग के आधार पर महिला की पहचान हुई और दो लोगों को पकड़ा गया. उसके बाद में महिला के परिजनों को सूचित किया गया. मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
क्या है मामला
सोमवार को दिन में जमुआ थाना इलाके के झारो नदी के पास एक महिला की लाश मिली थी. शव को पूरी तरह से जला दिया गया था. जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. पूरा केस ब्लाइंड था. लेकिन पुलिस ने जांच कर मामले का खुलासा किया.