गिरिडीह: साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने बदडीहा गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को पकड़ा तो वहीं ताराटांड़ थाना इलाके से तीन अपराधियों को पकड़ा गया है. उनके पास से सामान भी बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
गिरिडीह: साइबर अपराध में 7 लोग गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - गिरिडीह में सात साइबर अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह में साइबर अपराध के आरोप में कुल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों से साइबर थाना और मुफ्फसिल पुलिस पूछताछ कर रही है.
मुफ्फसिल थाना
ये भी देखें-30 सितंबर तक बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क, वन्य प्राणियों के प्रजनन को देखते हुए लिया गया फैसला
बताया जा रहा है कि चारों को बदडीहा के पास के गांव से पकड़ा गया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. बताया जाता है कि सदर एसडीपीओ कुमार गौरव को यह सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगा है. इस सूचना के बाद छापेमारी की गई और चार लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों के पास से कई मोबाइल भी बरामद किया गया है. इसकी भी जांच की जा रही है.