गिरिडीह: पुलिस ने 11 दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित मोबाइल केयर दुकान से हुए चोरी के मामले का उदभेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का एक मोबाइल और10 हजार रूपए नकद बरामद किया गया है. वहीं इस गिरोह का लिंक बांग्लादेश तक मिला है. पकड़ाए चोर ने बताया है कि झारखंड से मोबाइल चोरी कर वे लोग बांग्लादेश में खपाते हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई अपराधी की पहचान
डीएसपी मुख्यालय वन नवीन कुमार सिंह और नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बुधवार यह जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया था. टीम लगातार अनुसंधान में लगी हुई थी, इस बीच अक्तूबर को टीम ने बस स्टेंड में छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त आलमगीर शेख उर्फ जहांगीर शेख को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
चार लोगों ने मिलकर की थी चोरी
आलमगीर शेख साहिबंगज जिले के पियारपुर का रहने वाला है. पूछताछ में इसने मोबाइल दुकान में हुए चोरी की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि मोबाइल दुकान में अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके अन्य तीन साथियों में साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवारिया के वसीम शेख, रबुल शेख और राहुल शेख शामिल हैं. इन तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है, तीनों अपने घर से फरार हैं.
बंगलादेश में खपाया जाता था मोबाइल
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आलमगीर का लिंक बांग्लादेश तक है. इस गिरोह के अपराधी झारखण्ड के विभिन्न जिलों में घूमकर रेकी करते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. चोरी करने के बाद मोबाइल लेकर ये कोलकाता चले जाते हैं और फिर बंगलादेश जाकर उसे खपा देते हैं. अभी इसमें और भी छानबीन चल रही है.