झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, बैंक ग्राहकों को करते थे ट्रैप - 5 cyber criminals arrested

गिरिडीह में अपराध की योजना बना रहे 5 साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके पास से एटीएम कार्ड, बाइक समेत कार बरामद किया गया.

5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2019, 9:19 PM IST

गिरिडीह: साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है. इस बार पुलिस ने पांच ऐसे साइबर अपराधियों को धर दबोचा है जो अंतरजिला साइबर ठग गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एटीएम कार्ड, चार बाइक, मोबाइल समेत एक कार बरामद किया गया है.

5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना इलाके के घोसको में कुछ साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगा है. ये अपराधी बांसबाड़ी के पास इकठ्ठा होकर बैंक ग्राहकों को ट्रैप कर रहे हैं.

जिसकी सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. मामले को लेकर अहिल्यापुर थाना की पुलिस टीम बनाकर दो भागों में अपराधियों को घेरने पहुंची. जिसका अंदेशा मिलते ही साइबर अपराधी भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ लिया.

गिरफ्त में आए ये अपराधी
पकड़े गए अपराधियों में घोसको निवासी सुनील कुमार मंडल, मनोज कुमार मंडल, सुरेश मंडल, बबलू मंडल और जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना इलाके के दुधानी निवासी पंकज कुमार मंडल ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

फरार अपराधियों की हुई पहचान
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी संदीप ने बताया कि ये अपराधी ठगी करने के बाद ऑनलाइन खरीदारी करने के अलावा पैसे का निवेश जमीन, मकान और वाहन खरीदने में करते थे. इनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान फरार हुए 18 अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details