झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साइबर क्राइम: 10 संदिग्धों को गिरिडीह पुलिस ने लिया हिरासत में, मिली महत्वपूर्ण जानकारी - गिरिडीह में पुलिस ने साइबर अपराध के 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया

गिरिडीह में साइबर अपराध के आरोप में पुलिस ने 10 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

police arresetd 10 suspects of cyber crime in giridih
साइबर क्राइम के 10 संदिग्ध गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2020, 11:11 AM IST

गिरिडीह: साइबर अपराध के आरोप में 10 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिन 10 लोगों को पकड़ा गया है वे सभी गांडेय, अहिल्यापुर और बेंगाबाद थाना इलाके के रहनेवाले हैं. इन सभी से गिरिडीह की साइबर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. अभी तक इन सभी के मोबाइल को खंगाला गया है जिसमें कई लोगों के मोबाइल से चौकाने वाली जानकारी मिली है.

इन मोबाइल में जो डाटा मिला है उससे साफ लग रहा है कि साइबर क्राइम में इनकी संलिप्तता है. हालांकि अभी भी पुलिस की कार्रवाई जारी है और इनसे पूछताछ के बाद कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है. बता दें कि साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में साइबर ठगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत उन स्थानों को चिन्हित करते हुए छापेमारी की जा रही है जहां पर बैठकर ये अपराधी लोगों को फोन करते हैं और बैंक खाते और एटीएम की जानकारी लेकर ठगी करते हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन ने मरहूम 'आफताब' को किया जिंदा! 22 साल बाद घर लौटा बेटा, देखिए ईटीवी भारत पर पूरी दास्तान

इस मामले में डीएसपी संदीप ने बताया कि छापेमारी अभियान में 10 लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जो भी जानकारी मिल रही है उसपर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पूरी जांच होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी और जो भी दोषी मिलेंगे उन्हें जेल भेजा जायेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details