गिरिडीह: साइबर अपराध के आरोप में 10 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिन 10 लोगों को पकड़ा गया है वे सभी गांडेय, अहिल्यापुर और बेंगाबाद थाना इलाके के रहनेवाले हैं. इन सभी से गिरिडीह की साइबर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. अभी तक इन सभी के मोबाइल को खंगाला गया है जिसमें कई लोगों के मोबाइल से चौकाने वाली जानकारी मिली है.
इन मोबाइल में जो डाटा मिला है उससे साफ लग रहा है कि साइबर क्राइम में इनकी संलिप्तता है. हालांकि अभी भी पुलिस की कार्रवाई जारी है और इनसे पूछताछ के बाद कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है. बता दें कि साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में साइबर ठगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत उन स्थानों को चिन्हित करते हुए छापेमारी की जा रही है जहां पर बैठकर ये अपराधी लोगों को फोन करते हैं और बैंक खाते और एटीएम की जानकारी लेकर ठगी करते हैं.