गिरिडीह: जिले में कोयला के अवैध कारोबार ( Illegal Coal Trading) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे 10 बाइक और एक बैलगाड़ी को जब्त कर लिया है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह (SDPO Anil Kumar Singh) की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में 4 कोयला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अपराधियों से पुलिस को कोयला तस्करी के बारे में कई अहम सुराग भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें:-गिरिडीह की न्यायिक अधिकारी कर्मचारी संग लापता, पटना से बरामद होने की सूचना
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई:अवैध कोयला कारोबारियों (Illegal Coal Traders) के खिलाफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. बताया जाता हैं कि भदुवा, अगदोनी, ओपेनकास्ट पीछे के इलाके से अवैध खनन कर कोयला निकालने व उसे बाइक तथा बैलगाड़ी पर लादकर भेजे जाने की सूचना एसडीपीओ को मिली थी. इस सूचना के बाद सोमवार की सुबह एसडीपीओ ने छापेमारी की. एसडीपीओ के साथ पचम्बा पुलिस भी थी. इस दौरान दो तीन बाइक व बैलगाड़ी को तोड़ा भी गया.
पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग:बताया जाता हैं कि इस दौरान जो लोग पकडे गए हैं उनलोगों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं. पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे किस माफिया के खंता में कोयला भरते थे और फिर उसे कहां खपाया जाता था. पूछताछ में पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि पचम्बा के पास एक व्यक्ति पासिंग के नाम पर वसूली करता हैं. पुलिस अब इन लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं.