झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, देवघर बॉर्डर पर अवैध कोल डिपो में छापेमारी - raid in illegal coal depot

गिरिडीह में कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गांडेय-देवघर बॉर्डर इलाके में अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया है.

coal smugglers in Giridih
गिरिडीह में कोयल तस्करी

By

Published : Feb 25, 2022, 9:04 AM IST

गिरिडीह: जिले में कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त है. इसके बावजूद मौका मिलते ही माफिया इसकी तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार गिरिडीह में कोयला का अवैध डिपो पकड़ाया है. इस डिपो से भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया है. पुलिस को यह सफलता कोयला लदी एक ट्रक के पकड़ाने के बाद मिली है.

ये भी पढे़ं-गिरिडीह में नाबालिग लड़की और युवक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई:गिरिडीह में कोयला तस्करी पर विराम लगा रहे इसे लेकर एसपी अमित रेणू के निर्देशन में एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. हर रोज अवैध माइंस को भरा जाता है इसके बावजूद मौका मिलते ही तस्कर कोयला की चोरी में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला गांडेय-देवघर के बॉर्डर इलाके का है. यहां तस्करों द्वारा अवैध कोयला का डिपो चलाया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई जिसमें एक ट्रक के साथ भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया है.

गिरिडीह में कोयला तस्करी:बताया जा रहा है कि गुरुवार (24 फरवरी ) के दिन गिरिडीह-टुंडी रोड से डाड़ीडीह के पास अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त किया गया था. ट्रक के साथ गिरफ्तार चालक से पूछताछ में ये जानकारी मिली की गिरिडीह-देवघर के बॉर्डर इलाके में मुख्य मार्ग से लगभग दो किमी अंदर कोयला डम्प किया जा रहा है और वहीं से कोयला को ट्रकों पर लादकर दूसरे राज्य भेजा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिसिया छानबीन में चुन्ना सिंह नामक व्यक्ति का नाम इस अवैध डिपो के संचालन में सामने आया है. कहा यह भी जा रहा है कि इस अवैध डिपो में जो कोयला मिला है वह सम्भवतः चितरा कोलियरी का हो सकता है.

सर्रा में डम्प है कोयला:दूसरी तरफ गिरिडीह से सटे धनबाद जिले के सर्रा के जंगल मे भी कोयला डम्प करके रखे जाने की खबर पूरे इलाके में फैल रही है. यह खबर है कि पुलिस की सख्ती के बाद से यहां से कोयला को निकालने में तस्कर सफल नहीं हो सके हैं. यहां बता दें कि सर्रा उग्रवाद प्रभावित इलाका है. यहां कोयला व बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details