गिरिडीह: जमुआ में आयोजित चुनावी सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के अलावा महागठबंधन के अन्य दलों पर भी पीएम ने निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस लूट का शासन चलाना चाहती है.
गिरिडीह में नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस लूट का शासन चलाना चाहती है - Narendra Modi War on Congress
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सालों से कमजोर सरकार चलाने वाली कांग्रेस के लूट-घोटाला पर जब रोक लगी, तो कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य दल परेशान हो गए. अब ये लोग दोबारा कमजोर सरकार बनाना चाहते हैं और जनता की गाढ़ी कमाई लूटना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं. जनता एनडीए के साथ है.
नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा
सालों से कमजोर सरकार चलाने वाली कांग्रेस के लूट-घोटाला पर जब रोक लगी, तो कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य दल परेशान हो गए. अब ये लोग दोबारा कमजोर सरकार बनाना चाहते हैं और जनता की गाढ़ी कमाई लूटना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं. जनता एनडीए के साथ है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के वीर जवानों और शहीदों का भी अपमान करती रही है. अभी कर्नाटक में मुख्यमंत्री ने जो बातें जवानों के लिए कही वो काफी शर्मनाक हैं.