झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया शख्स, गांव में तनाव - गिरिडीह में आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया शख्स

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना अंतर्गत एक गांव में एक गैर मजहब का शख्स एक शादीशुदा महिला के साथ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आपत्तिजनक हालात में थे. इसके बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण है.

person-caught-in-objectionable-position-with-woman-in-giridih
शादी शुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया शख्स

By

Published : May 29, 2021, 1:59 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत एक गांव में शादीशुदा महिला के साथ एक गैर समुदाय का युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. इसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बन गयी है. सूचना पर अगल-बगल के गांव से सैकड़ों ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और पंचायत लगाने की जिद पर अड़ गए.

ये भी पढ़ें-ASI की दबंगई: कपड़ा सुखाने को लेकर हुआ विवाद, दोनों तरफ से चले लात-घूंसे, VIDEO VIRAL

इधर मामले की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस बल एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस के महिला और युवक को अभिरक्षा में लेने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए हैं. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर सड़क को ब्लॉक कर दिया है.

ग्रामीण किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है. ग्रामीण पंचायत लगाने की जिद पर अड़े हुए हैं. काफी संख्या में उग्र ग्रामीणों ने चारों तरफ पुलिस वैन को घेर कर रखा है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details